भिवानी: ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इस कड़ी में भिवानी में डाक कर्मचारियों ने विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य बलजीत कुंगड़िया के नेतृत्व में ग्रामीण डाक विभाग विभाग कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
डाक कर्मचारियों की हड़ताल से ग्रामीण डाक सेवाएं (गांवों में डाक वितरण, डाक बुकिंग, मनीऑर्डर वितरण और डाकघर जमा-निकासी) प्रभावित रही. ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य बलजीत कुंगड़िया ने कहा कि ग्रामीण डाक कर्मचारी और ग्रामीण डाक सेवकों को 8 घंटे काम और पेंशन के सभी लाभ दिए जाए.
इसके अलावा 12, 24 और 36 साल की सेवा पूरी करने पर तीन समयबद्ध वित्तीय उन्नयन (financial upgradation) दिया जाए. ग्रेच्युटी पर अधिकतम राशि डेढ़ लाख की सीमा को हटाकर अधिकतम राशि 5 लाख बहाल की जाए. चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने, अप्रयुक्त छुट्टियों को 180 दिनों तक आगे बढ़ाने की सुविधा दी जाए. इसके अलावा हर साल वर्ष 30 दिनों की छुट्टी मंजूर की जाए. इसके अलावा समूह बीमा को 5 लाख रुपये तक बढ़ाया जाए.