भिवानी: भिवानी में सीएम फ्लाइंग एक बार फिर एक्शन मोड में दिखी है. सीएम फ्लाइंग ने इस बार एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो आरटीआई के नाम पर लोगों को डरा धमका कर ठग रहा था. सीएम फ्लाइंग ने आरोपी को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि भिवानी जिले के गुजरानी गांव निवासी डिपो होल्डर गुलशन ने सीएम फ्लाइंग को शिकायत दी थी कि उसी के गांव का डॉ. विक्रम उन्हें आरटीआई के नाम पर डरा धमका कर मोटा पैसा ऐंठना चाहता है.
इस पर सीएम फ्लाइंग ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में टीम गठित कर आरोपी को रोहतक गेट स्थित पेट्रोल पंप पर शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. गुलशन ने बताया कि उसी के गांव के विक्रम ने आरटीआई लगाकर उसे बताया कि उसके राशन कार्ड में कुछ खामी मिली है. उसने कहा कि अगर वो उसे 50 हजार रुपये दे दो तो वो आरटीआई उठा लेगा.(RTI activist arrested for taking bribe in Bhiwani).