हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बंदूक की नोंक पर सर्राफा व्यापारी से लूट, 3 लाख रुपए और पौने 3 किलो चांदी लूटकर बदमाश फरार - सदर थाना पुलिस भिवानी

भिवानी में बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को (Robbery With Jewelers in Bhiwani ) बंदूक से धमकाकर 3 लाख रुपए और पौने तीन किलो चांदी लूट ली. वारदात को 2 बाइकों पर आए 6 बदमाशों ने अंजाम दिया था.

robbery with jewelers in Bhiwani
भिवानी में सर्राफा व्यापारी से लूट

By

Published : Mar 2, 2023, 1:11 PM IST

भिवानी में सर्राफा व्यापारी से 3 लाख रुपए और पौने 3 किलो चांदी लूटी.

भिवानी: हरियाणा में शाम ढलते ही अपराधी सक्रिय हो जाते हैं. ताजा मामला भिवानी में सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर बंदूक की नोंक पर 3 लाख रुपए और करीब तीन किलो चांदी लूटकर फरार हो गए. वारदात को दो बाइक पर आए 6 बदमाशों ने अंजाम दिया था. व्यापारी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस भिवानी मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार गांव बड़ाला निवासी 41 वर्षीय देवेंद्र कुमार सर्राफा व्यापारी हैं. इनकी भिवानी के जैन चौक में सर्राफा की दुकान है. देवेंद्र रोज की तरह रात को अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने गांव बड़ाला जा रहा था. इसी दौरान सांगा गांव के पास दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया, इसके बाद बदमाशों ने उसके पैर पर लठ मारा और बंदूक दिखाकर चुप करा दिया. बदमाश नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए.

पढ़ें:हरियाणा ई टेंडरिंग बवाल: पुलिस ने किया सरपंचों पर FIR, प्रदर्शनकारियों ने पंचकूला बॉर्डर पर डाला डेरा, सड़क पर गुजारी रात

घायल सर्राफा व्यापारी देवेंद्र ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद उसने डायल-112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी. देवेंद्र का आरोप है कि सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. देवेंद्र ने बताया कि बदमाश उसके करीब तीन लाख रुपए, पौने तीन किलोग्राम चांदी व एक तोला सोने के जेवरात ले गए हैं. देवेंद्र ने आशंका जताई है कि बदमाश नजदीक के सांगा गांव के हो सकते हैं. तीन महीने पहले भी उसके साथ यहीं वारदात हुई थी.

नगर व्यापार मंडल भिवानी के प्रधान नेता भानु प्रकाश ने कहा कि इस मामले में पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करे, ताकि पीड़ित व्यापारी को न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा में व्यापारी डर व दहशत के माहौल में जी रहे हैं, क्योंकि सरकार ने पुलिस को क्राइम रोकने की बजाय अतिक्रमण हटाने के काम पर लगा रखा है. यही कारण है कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं.

पढ़ें:रोहतक में मजदूर की हत्या मामले में दो गिरफ्तार, दो आरोपी अभी भी फरार

भिवानी में सर्राफा व्यापारी से लूट की सूचना पर सदर थाने के सब इंस्पेक्टर भूषण अस्पताल पहुंचे और पीड़ित के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज की. सब इंस्पेक्टर भूषण ने बताया कि देवेंद्र ने नकदी, चांदी व सोने के जेवरात लूटने की शिकायत दर्ज कराई है. आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. संबंधित मार्गों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details