भिवानी: हरियाणा के भिवानी में बदमाश बेखौफ हैं. बीती रात गांव चांग में लुटेरों ने बंदूक की नोक पर ऑयल मील में लूट की वारदात (Robbery in Bhiwani) को अंजाम दिया. शहर से गांवों की तरफ रूख कर रहे लुटेरों मील के मुंशी से 28 हजार 600 रूपये लूट कर फरार हो गये. लुटेरों ने अपनी दहशत दिखाने के लिये जाते जाते फायर भी किये. लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीसीटीवी में देख सकते हैं कि बाइक पर चार नकाबपोश बदमाश आते हैं. चारों मील के अंदर जाकर मुनीम पर बंदूक तान देते हैं. जिसके बाद ये बदमाश गल्ले में रखे 28 हजार 600 रूपये लेकर फरार होने लगते हैं. मील के बाहर जब कुछ लोगों ने इन्हें पकडना चाहा तो इन बदमाशों ने फायर (Firing in Bhiwani) कर दिया. गोली दिवार में लगी और सब घबरा गये. जिसके बाद लुटेरे आसानी से फरार हो गये.
वारदात की सूचना पाकर मील मालिक रवीन्द्र गाबा मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी लूट की इस वारदात की सूचना दी गई. जिसके बाद एएसपी हितेश यादव, सदर थाना एसएचओ, सीआईए व गुजरानी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ऑयल मील में लगे सीसीटीवी खंगाले और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये जांच शुरू की. मील मालिक रवीन्द्र गाबा ने बताया कि बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर मुनीम से 28 हजार 600 रूपये लूटे हैं.
उन्होंने बताया कि लुटेरे कहीं ना कहीं जानते थे कि ये समय कामकाज बंद कर घर जाने का समय है. वहीं सदर थाना एसएचओ रमेश चन्द्र ने बताया कि सीसीटीवी में लुटेरे कैद हुये हैं. चेहरे पर नकाब होने की वजह से अभी तक आरोपियाो की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-हरियाणा में लूट LIVE: पेट्रोल पंप के कर्मचारी से तमंचे के बल पर 3 लाख से ज्यादा की लूट