भिवानी: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर भिवानी बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की. इसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान राजेश शर्मा ने की. इस मौके पर राज्य प्रधान इंद्र सिंह बधाना ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का मांगों का पत्र यूनियन द्वारा चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में महानिदेशक को दिया हुआ है.
उन्होंने बताया कि लंबे समय से मुख्यालय द्वारा ज्यादातर मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा है. महानिदेशक द्वारा जान-बूझकर कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी की जा रही है. कर्मचारियों की समस्याओं पर बातचीत के लिए यूनियन ने कई बार पत्र लिखकर समय मांगा, लेकिन मुख्यालय द्वारा यूनियन को मिलने का समय नहीं देने के अलावा लगातार भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.
यूनियन के प्रांतीय शिष्टमंडल द्वारा गत 29 जुलाई को चंडीगढ़ मुख्यालय में जाकर बातचीत के लिए समय मांगने पर भी महानिदेशक ने यूनियन से मिलने से बिल्कुल मना कर दिया और इसके उलट यूनियन नेताओं व कार्यकर्ताओं के तबादले दूरदराज के डिपो में कर दिए. परिवहन मंत्री व रोडवेज महानिदेशक के इस व्यवहार से रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष बना हुआ है.