भिवानी: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर 12 मार्च को फरीदाबाद में होने वाले परिवहन मंत्री के आवास का घेराव की तैयारियों के लिए गुरुवार को सांझा मोर्चा का जीप जत्था भिवानी डिपो में पहुंचा. यहां कर्मचारियों ने बैठक कर अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग दोहराई.
इस मौके पर राज्य कमेटी के नेता रणवीर गहलोत ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के लिए सरकार और अधिकारियों से कई बार बातचीत हुई है. ज्यादातर मांगों पर सहमति बन चुकी है. इसके बावजूद भी आज तक उन्हें लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सांझा मोर्चा द्वारा चंडीगढ़ में अतिरिक्त परिवहन सचिव से मुलाकात कर उन्हें भी अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया था, लेकिन अभी तक लंबित मांगों का समाधान नहीं होने के चलते कर्मचारियों में रोष है.
उन्होंने कहा कि मांगों को मनवाने के लिए 12 मार्च को प्रदेश से हजारों रोडवेज कर्मचारी फरीदाबाद में परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे. कर्मचारी नेता ने कहा कि सांझा मोर्चा 31 सूत्रीय मांग पत्र उच्च अधिकारियों के जरिए सरकार को कई बार भेजा जा चुका है, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों को लागू नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी परिचालकों व लिपिकों का वेतनमान बढ़ाने, कर्मचारियों के देय अर्जित अवकाश की कटौती के आदेशों को वापस लिए जाने और पुरानी पेंशन नीति को लागू किए जाने की मांग कर रहे हैं.