हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी-दादरी हाईवे पर सड़क हादसा, ट्रक और गाड़ी की भिड़ंत में चालक घायल - भिवानी दादरी हाइवे सड़क हादसा

आज सुबह भिवानी-दादरी रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा दादरी रोड़ पर एक ट्रक और स्पैसियो गाड़ी की आपस में टक्कर होने से हुआ. इस हादसे में गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

road accident in bhiwani
भिवानी-दादरी हाईवे पर सड़क हादसा

By

Published : Dec 20, 2019, 3:30 PM IST

भिवानीःशहर में सुबह से घनी धुंध छाई हुई है. जिसके चलते भिवानी में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. धुंध और विजिबिलिटी कम होने के कारण आज सुबह भिवानी-दादरी रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा दादरी रोड़ पर एक ट्रक और स्पैसियो गाड़ी की आपस में टक्कर होने से हुआ. इस हादसे में गाड़ी चालक टोनी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत रही की स्पैसियो में कोई अन्य सवारी नहीं थी.

चालक के पैरों में आई चोट
बताया जा रहा है कि झरवाई गांव निवासी 21 वर्षीय युवक टोनी स्पैसियो गाड़ी चलाता है. वो सवारी भिवानी से दादरी रोड पर सवारी ढोने का काम करता है. हर रोज की तरह टोनी अपनी गाड़ी लेकर आ रहा था. इसी दौरान दादरी रोड पर गोविंदपुरा गांव के पास उसकी स्पैसियो गाड़ी को कांटे से हाईवे पर चढ़ रहे एक ट्रक की टक्कर हो गई. जिससे स्पैसियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टोनी के पैरों में गंभीर चोट लगी गई.

भिवानी-दादरी हाईवे पर सड़क हादसा

गाड़ी में नहीं थी कोई सवारी
घायल टोनी के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि टोनी पढ़ाई करता है और साथ ही सवारियों की गाड़ी चलाता है. उन्होंने बताया कि आज हादसे के समय स्पैसियो में कोई सवारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि टोनी को इलाज के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दीपक ने बताया कि हादसा घनी धुंध के चलते हुआ है. हालांकि गनीमत ये रही कि स्पैसियो में हादसे के वक्त कोई अन्य सवारी नहीं थी.

ये भी पढ़ेंः कोहरे की चपेट में भिवानी, आमजन के साथ रेलवे यातायात प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details