भिवानी: भिवानी में बीती देर रात हिसार रोड पर जाटू लोहारी गांव (Jatu Lohari Village Hisar Road) के पास सड़क हादसा हो गया. यहां प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत (Bus And Tractor-Trolley Collision) हो गई. इस हादसे में 3 लोगों के मरने की सूचना है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की छत भी उतर गई, घायलों को भिवानी अस्पताल भेजा गया है. जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा तेज गति से जा रही एक निजी बस के अनियंत्रित होने से हुआ. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस की छत के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार करीब 50 लोगों में से दर्जनों घायल हो गए और तीन की मौत हो गई. घायलों का हाल-चाल जानने रात को ही भिवानी के डीसी जयबीर सिंह आर्य और एसपी अजीत सिंह शेखावत नागरिक अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि देर रात भिवानी से एक निजी बस हांसी के लिए चली थी. जैसे ही ये बस भिवानी से करीब 12 किलोमीटर दूर जाटू लोहारू गांव पहुंचने वाली थी तो ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई और तेज गति में होने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई.