हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, अबतक 17 लोगों में पुष्टि - भिवानी मलेरिया केस

भिवानी में डेंगू और मलेरिया का खतरा लगातार बढ़ रहा है. भिवानी शहर की कई कॉलोनी में डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. फिलहाल 17 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

rising dengue cases in bhiwani
भिवानी में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, अबतक 17 लोगों में पुष्टि

By

Published : Oct 7, 2020, 2:32 PM IST

भिवानी:भिवानी के सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि शहर में फैल रहे डेंगू और मलेरिया को लेकर शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. सीएमओ ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग डेंगू और मलेरिया के लिए सभी प्रयास कर रहा है और डेंगू मलेरिया को रोकने को लेकर कई टीमें बनाई गई हैं.

उन्होंने बताया कि जिन कॉलोनियों में डेंगू और मलेरिया के केस पाए जाते हैं, वहां के लोग सीधा जनस्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कॉलोनियों में फोगिंग कराई जा रही है.

भिवानी में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, अबतक 17 लोगों में पुष्टि

सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिला में डेंगू की स्थिति कंट्रोल में है. अब तक 1338 लोगों का टेस्ट हुआ है, जिसमें से 17 लोग डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. वहीं कुछ केस जिले के बाहर से भी हैं, जिन्हें उनके जिले में ही ट्रांसफर कर दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में एक मलेरिया का केस मिला है.

ये भी पढ़िए:झज्जर में सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद पूरी वारदात

डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लारवा चैक करने के लिए टीम बनाई गई है, जहां भी पॉजिटिव केस मिलता है टीम उस क्षेत्र में जाकर फोगिंग करवाती है. आसपास के घरों में लारवा चेक करती है और स्प्रे करती है. बता दें कि भिवानी शहर की कई कॉलोनी में डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली से शहरवासी संतुष्ट नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details