भिवानी:स्थानीय बस स्टैंड परिसर में रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला प्रधान ईश्वर शर्मा की अध्यक्षता में किया गया. बैठक का संचालन रणसिंह श्योराण और धनपत सिंह ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में राज्य प्रधान प्रेम सिंह सैनी और चेयरमैन बलदेव सिंह घनघस ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले सेवानिवृत कर्मचारियों से वायदा किया था उसे पूरा न करने से सभी सेवानिवृत कर्मचारियों में भारी रोष है. सरकार अपनी हठधर्मिता को अपनाए हुए हैं. जिला प्रधान ईश्वर शर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि 65, 70 और 75 वर्ष की आयु के बाद 5, 10 और 15 प्रतिशत बेसिक पैंशन बढ़ाई जाए, मैडिकल भत्ता 1000 रूपये से बढा कर 2500 रूपये प्रतिमाह किया जाए, मैडिकल सुविधा सभी बिमारियों पर कैश-लैश प्रदान की जाए और प्रत्येक जिले में पैनल का अस्पताल खोला जाए.