हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

23 अप्रैल को आएगा डीएलएड परीक्षा का परिणाम - भिवानी डीएलएड परिक्षा परिणाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर/फेल), द्वितीय प्रवेश वर्ष-2017 (रि-अपीयर) परीक्षा जनवरी-2020 और डीएलएड प्रवेश वर्ष 2018 (रि-अपीयर) का परिणाम वीरवार को घोषित होगा.

result of DLed exam will come on 23 April in haryana
result of DLed exam will come on 23 April in haryana

By

Published : Apr 22, 2020, 7:56 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर/फेल), द्वितीय प्रवेश वर्ष-2017 (रि-अपीयर) परीक्षा जनवरी-2020 और डीएलएड प्रवेश वर्ष 2018 (रि-अपीयर) का परिणाम 23 अप्रैल को घोषित होंगे.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर/फेल) परीक्षा की पास प्रतिशत 05.21 रही है. इस परीक्षा में कुल 1324 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 69 उत्तीर्ण हुए हैं.

ये भी जानें-उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद जिला कारागार के पांच कैदी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

इसी प्रकार डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2017 के द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 55.56 रही है. इस परीक्षा में कुल 2896 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 1609 उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2018 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 33.75 रही है. इस परीक्षा में कुल 7529 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 2541 उत्तीर्ण हुए हैं.

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि परीक्षा की संस्थावार परिणाम शीट्स संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी. परीक्षा में रि-अपीयर/फेल रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा हेतु आवेदन-पत्र भी ऑनलाइन भरे जाएगें. उन्होंने बताया कि डीएलएड (रि-अपीयर/फेल) के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये प्रति विषय है और एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर/फेल परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 रुपये अतिरिक्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details