भिवानी: आज पूरा भारतवर्ष 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देश में सौहार्द का माहौल है. ऐसे में भिवानी के भीम स्टेडियम में बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day celebration at Bhim Stadium Bhiwani) गया. प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट को सलामी दी और स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. इस दौरान स्टेडियम में कोविड प्रोटोकोल का पूरे तरीके से ध्यान रखा गया. साथ ही कृषि मंत्री ने स्टेडियम से प्रदेश के लोगों के नाम संबोधन भी दिया.
जेपी दलाल ने अपने संबोधन में (JP Dalal on Republic Day) कहा कि आज देश का हर दसवां सैनिक हरियाणा से है. यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है. कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भारतीय सेना में अपनी सेवा के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों की सहायता राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में भारत सरकार अभूतपूर्व तरीके से कार्य कर रही है. हमने सिंचाई के पानी का समान बंटवारा करते हुए तीन दशकों तक नहरी पानी ना पहुंचने वाले क्षेत्रों की टेलों तक पानी पहुंचाया है.