भिवानी: जिले में कोरोना पॉजिटिव जेल वार्डन के परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट आ गई है. संक्रमित व्यक्ति गुरुग्राम की भौंडसी जेल में वार्डन के रूप में तैनात है. इस व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों की भी रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग को एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी मां, पत्नी और दो बच्चों के सैम्पल भिजवाए गए, जिनकी रिपोर्ट नगेटिव पाई गई है. सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादियान ने बताया कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके परिवार के सभी लोगों के सैम्पल भिजवाए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगिटिव पाई गई है.
रविवार को उसके परिवार के सदस्यों को विभाग ने सामान्य अस्पताल भिवानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, इनकी नेगिटिव रिपोर्ट आने के उपरान्त विभाग द्वारा इनको सोमवार को होम क्वारेन्टाइन के लिए उनके गांव रोहनात भेज दिया गया है. वही विभाग द्वारा 15 टीमें गठित करके गांव रोहनात की स्क्रीनिंग करवाई गई है, जिसके नोडल ऑफिसर डॉ. राकेश खटक को बनाया गया है.