हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: CORONA पॉजिटिव वार्डन के परिवार की रिपोर्ट आई नेगिटिव - भिवानी कोरोना पॉजिटिव परिवार रिपोर्ट

भिवानी में कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. संक्रमित व्यक्ति गुरुग्राम के भौंडसी जेल में वार्डन के रूप में तैनात था.

Report of family of CORONA positive came Negative in Bhiwani
Report of family of CORONA positive came Negative in Bhiwani

By

Published : Apr 20, 2020, 7:41 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना पॉजिटिव जेल वार्डन के परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट आ गई है. संक्रमित व्यक्ति गुरुग्राम की भौंडसी जेल में वार्डन के रूप में तैनात है. इस व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों की भी रिपोर्ट नेगिटिव आई है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग को एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी मां, पत्नी और दो बच्चों के सैम्पल भिजवाए गए, जिनकी रिपोर्ट नगेटिव पाई गई है. सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादियान ने बताया कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके परिवार के सभी लोगों के सैम्पल भिजवाए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगिटिव पाई गई है.

रविवार को उसके परिवार के सदस्यों को विभाग ने सामान्य अस्पताल भिवानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, इनकी नेगिटिव रिपोर्ट आने के उपरान्त विभाग द्वारा इनको सोमवार को होम क्वारेन्टाइन के लिए उनके गांव रोहनात भेज दिया गया है. वही विभाग द्वारा 15 टीमें गठित करके गांव रोहनात की स्क्रीनिंग करवाई गई है, जिसके नोडल ऑफिसर डॉ. राकेश खटक को बनाया गया है.

इस टीम में आंगनवाड़ी वर्कर, एमपीएचडब्ल्यू और आशा वर्कर शामिल हैं. टीम द्वारा सोमवार को गांव रोहनात से 26 व्यक्तियों के सैम्पल भिजवाए गए हैं और 6 अन्य व्यक्तियों के जिले से सैम्पल भेजे गये हैं.

ये भी जानें-लॉकडाउन ने तोड़ी ऑटो इंडस्ट्री की कमर, रोजाना 2300 करोड़ का नुकसान

सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि विभाग द्वारा 261 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे जा चुके हैं. 33 व्यक्तियों की सैम्पल रिपोर्ट आनी बाकी है. कुल अभी तक 356 ऐसे व्यक्ति है, जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details