भिवानी: जिले में रुपयों के लालच में आपदा को अवसर बनाने के गंदे गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है. ये भंडाफोड़ सीआईए-2 पुलिस ने किया है. जिसे शिकायत मिली थी कि एक निजी अस्पताल में रेडमेसिविर इंजेक्शन 35-35 हजार रुपये में बेचे जा रहे हैं. हैरानी की बात ये भी है कि ये इंजेक्शन नकली बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
बात करें भिवानी की तो यहां सीआईए-2 पुलिस ने रोहतक गेट स्थित एक निजी अस्पताल के मेडिकल स्टोर संचालक इंद्र को रेडमेसिविर इंजेक्शन 35-35 हजार रुपये में बेचने पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कालाबाजारी को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी देने के लिए बार-बार अपील की थी.
इसी प्रकार किसी ने सीआईए-2 इंचार्ज इंस्पेक्टर श्रीभगवान यादव को जानकारी दी कि उन्हें रेडमेसिविर के दो इंजेक्शन 70 हजार रुपये में दिए गए हैं. छापेमारी में ये बात सिद्ध होने पर पुलिस ने स्टोर संचालक इंद्र को गिरफ्तार किया.