भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नवंबर-2019 का परिणाम 09 जनवरी, 2020 को घोषित किया गया. परिणाम घोषित होने उपरांत कुछ परीक्षार्थियों के परिणाम में आंशिक सुधार/संशोधन हुआ. ऐसे परीक्षार्थियों को Bio-metric Verification प्रक्रिया पूर्ण करने का अवसर प्रदान किया गया है.
इस वेबसाइट पर उपलब्ध है परीक्षार्थियों की सूची
इस आशय की जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने जारी एक संयुक्त प्रेस वक्तव्य में बताया कि कुछ परीक्षार्थियों के परिणाम में आंशिक सुधार/संशोधन हुआ है. ऐसे परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है.
HTET परीक्षा परिणाम में सुधार के बाद बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन 26 फरवरी को करें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
बोर्ड वेबसाईट पर उपलब्ध सूची में वर्णित परीक्षार्थी ही 26 फरवरी, 2020 से 28 फरवरी, 2020 तक प्रात: 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक अध्यापक भवन, बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी Bio-metric Verification प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं-AJL प्लॉट आवंटन मामले में हुई सुनवाई, ED ने बचाव पक्ष को दिए दस्तावेज
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं तो रुकेगा परिणाम
उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी उक्त वर्णित तिथियों में उपस्थित होकर अपनी Bio-metric Verification प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जो परीक्षार्थी अपनी Bio-metric Verification प्रक्रिया पूर्ण नहीं करता है. उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा. इसके लिए परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेवार होगा.