भिवानी: हरियाणा के बिजली एवं कारागार मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि खेदड़ पावर प्लांट में तकनीकी खराबी के चलते पिछले दिनों से लोगों को बिजली कटों की समस्या का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब तकनीकी खराबी को दुरूस्त करवा दिया गया है. बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाएगी. उन्होंने ये बात सांगा गांव में आयोजित जनशक्ति जनसभा के दौरान कही है.
मंत्री चौटाला ने कहा कि अबकी बार गर्मी का प्रकोप पिछले सालों के मुकाबले 15 दिन पहले शुरु हुआ है जिसका प्रभाव गेहूं की फसल पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि चाहे कितनी ही मंहगी बिजली क्यों न खरीदनी पड़े, लोगों के समक्ष बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बिजली के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप बिजली दी जाएगी.
बिजली मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्रीय पार्टियों का वजूद समाप्त हो गया है. पंजाब और यूपी में इसके ताजा उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी क्षेत्रीय पार्टियां एक-एक दो-दो सीटों तक सिमट कर रह गई हैं. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस का कोई जनाधार नही रहा है. देश की जनता ने श्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वमान्य नेता स्वीकार कर लिया है. आने वाले कई सालों तक नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री रहेंगे.