भिवानी: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस (Ranjit Chautala Statement On Congress Party) का राहुल व शैलजा ने बंटाधार किया है. जब से कांग्रेस ने शैलजा को प्रदेशाध्यक्ष बनाया तब से कांग्रेस जीरो हो गई है. उन्होंने कांग्रेस के समय मे प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह पर भी टिप्पड़ी की. चौटाला ने कहा कि मनमोहन सिंह के समय पर अहमद पटेल फाइल निकलवाते थे. वही सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी घर से ही फैसले करवाते थे.
बातचीत के दौरान पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि बीते दिनो आपके द्वारा पंजाब की आमआ दमी पार्टी के नेताओं को अनुभवहीन होने की बात कही गई थी. इस पर आपकी ही पार्टी के कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि विधायक कोई भी बन सकता है. इसमें एक्सपीरियंस वाली बात नहीं कहनी चहिये. इतना सुनते ही मंत्री चौटाला के बोल बिगड़ गए. उन्होंने कहा कि दलाल साहब को ऐसा नहीं कहना चाहिए. इस बारे में मुख्यमंत्री बेशक उन्हें कुछ कह सकते हैं लेकिन दलाल साहब नहीं. देखते ही देखते वे एकदम से तैश में आ गए और कहा कि हम किसी के पाले हुए नही है, खुद पले है अपने घर से पले हुए है.