हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते भिवानी में इस बार नहीं होगा रामलीला का आयोजन - रामलीला आयोजन भिवानी

भिवानी में कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार रामलीला का आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि दो अक्टूबर से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह मनाया जाएगा.

Ramleela will not be organized this time due to corona epidemic in bhiwani
कोरोना महामारी के के चलते भिवानी में इस बार नहीं होगा रामलीला का आयोजन

By

Published : Sep 27, 2020, 3:26 PM IST

भिवानी:कोरोना महामारी ने हर क्षेत्र की तरह सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी बड़ा असर डाला है. कोरोना ने सामाजिक गतिविधियों की रफ्तार को कम कर दिया है. कोरोना को देखते हुए भिवानी में हुए इस बार रामलीला का आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि अग्रवाल सभा भिवानी द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह हर साल की तरह 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. जिसमें विभिन्न कल्याणकारी कार्य किए जाएंगे.

कमेटी के प्रधान नरेंद्र सर्राफ ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हर वर्ष की तरह इस वर्ष रामलीला का आयोजन महाराजा अग्रसेन सभा द्वारा नहीं किया जाएगा. क्योंकि रामलीला के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता और काफी संख्या में भगवान राम के भक्त राम लीला को देखने के लिए पहुंचते हैं. इसलिए अग्रवाल सभा ने इस वर्ष रामलीला आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:लद्दाख में टी-90 भीष्म टैंक तैनात, सेना ने बनाई विशेष रणनीति

वहीं भिवानी में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम हर वर्ष की तरह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस वर्ष भी आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के तहत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती 10 अक्टूबर को वृक्षारोपण, 11 अक्टूबर को मंगल पाठ, 12 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता, 13 अक्टूबर को फल वितरण, 14 अक्टूबर को अग्रसेन रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता ,15 अक्टूबर को बाल सेवा आश्रम में सह भोज, 17 अक्टूबर को ध्वजारोहण माल्यार्पण के साथ महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details