भिवानी:कोरोना महामारी ने हर क्षेत्र की तरह सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी बड़ा असर डाला है. कोरोना ने सामाजिक गतिविधियों की रफ्तार को कम कर दिया है. कोरोना को देखते हुए भिवानी में हुए इस बार रामलीला का आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि अग्रवाल सभा भिवानी द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह हर साल की तरह 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. जिसमें विभिन्न कल्याणकारी कार्य किए जाएंगे.
कमेटी के प्रधान नरेंद्र सर्राफ ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हर वर्ष की तरह इस वर्ष रामलीला का आयोजन महाराजा अग्रसेन सभा द्वारा नहीं किया जाएगा. क्योंकि रामलीला के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता और काफी संख्या में भगवान राम के भक्त राम लीला को देखने के लिए पहुंचते हैं. इसलिए अग्रवाल सभा ने इस वर्ष रामलीला आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है.