भिवानी: शनिवार को गांव आसलवास में शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय विद्यालयों की दशा और दिशा सुधारने के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि अध्यापकों की स्थानांतरण प्रक्रिया जल्द पूरी कर देंगे.
'मजह तीन-चार दिन में ही निपटा देंगे अध्यापकों की स्थानांतरण प्रक्रिया' - legislativeelection2019
भिवानी में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने दावा किया कि हरियाणा सरकार ने राजकीय विद्यालयों की दशा और दिशा सुधारने के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. सरकार की स्थानांतरण नीति के बारे में रामबिलास शर्मा ने प्रतिक्रिया दी.
रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें- जाम की समस्या से जूझ रही है एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट, प्रशासन को नहीं खबर
गरीब बच्चों के लिये 15 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान
उन्होंने कहा कि हमारी स्थानांतरण नीति सबसे लाजवाब है और बारह प्रदेश हमारी तबादला नीति का अनुकरण कर रहे हैं. साथ ही रामबिलास शर्मा ने कहा कि गरीबों और मेधावी बच्चों के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि और पोर्टल का प्रावधान किया गया है. अब धनाभाव में कोई बच्चा पढ़ाई नहीं छोड़ेगा.
Last Updated : Jun 22, 2019, 4:15 PM IST