हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

व्यक्ति के हाथ-पांव भले ही न हो, लेकिन व्यक्ति दिमाग से अपाहिज न हो: रामबिलास शर्मा - दिव्यांग

सोमवार को दिव्यांगों के लिए आयोजित फिटनेस कैंप में पहुंचे शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा. इस दौरान उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों को इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही उनहोंने बल्लों पर हस्ताक्षर कर उन्हें सम्मान दिया.

रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री

By

Published : Jun 25, 2019, 7:54 AM IST

भिवानी: ऑल इंडिया क्रिकेट फॉर दा फिजिकल चैलेंजड के बैनर तले 2 से 13 अगस्त तक इंग्लैंड में दिव्यांगों लिए विश्व कप होगा. इस विश्व कप के लिए भिवानी में फिटनेस और अभ्यास कैम्प के तीसरे चरण में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पहुंचे. उन्होंने इस खास मौके पर खिलड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उनको आशीर्वाद दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने सभी दिव्यांग खिलाड़ियों और कैम्प के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आदमी चाहे हाथ पैर से कितना ही अपाहिज क्यों न हो, लेकिन दिमाग से नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को अपने दिव्यांग होने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें एक टारगेट के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेलों को काफी बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा इंग्लैंड में होने वाले इस विश्व कप में वे खुद दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में विश्व कप के लिए दिमाग से खेलना है, जिसके लिए मेहनत की जरूरत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details