हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी जेल में बहनों ने भाइयों को बांधी राखी, गलत काम ना करने का लिया वचन - जेल में राखी

पूरे देश की तरह जिला जेल भिवानी में भी 73वां स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन पर्व मनाया गया. जेल में बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं.

जिला कारागार में बहनों ने नम आंखों से जेल में बंद भाइयों को बांधी राखी

By

Published : Aug 15, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 11:53 PM IST

भिवानी: पूरे देश की तरह जिला कारागार में भी 73वां स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन पर्व मनाया गया. यहां अपने बंदी भाईयों को राखी बांधने आईं बहने भावुक हो उठीं. बहुत सी बहनों और भाईयों की आंखों में आंसू आ गए. इसी भावुकता के बीच बहनों ने अपने बंदी भाईयों को राखी भी बांधी और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया.

भिवानी जिला कारागार में बहनों ने नम आंखों से जेल में बंद भाइयों को बांधी राखी

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सत्यवान ने बताया कि कारागार में 73वां स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया. रक्षाबंधन पर राखी बांधने आई बहनों के लिए जेल महानिरीक्षक के निर्देश पर मिठाई और राखी तथा अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं थीं. उन्होंने बताया कि राखी बांधने आने वाली बहनों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया था.

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने की घोषणा, कल सभी सरकारी स्कूल रहेंगे बंद

भिवानी जिला कारागार में 800 से ज्यादा बंदी हैं जिनकी बहनों या बेटियों ने यहां आकर रक्षा बंधन का पर्व मनाया. इस पर्व पर कारागार प्रशासन ने सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाईं थीं.

Last Updated : Aug 15, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details