हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चक्का जाम के बाद अब महापंचायत की बारी, भिवानी के कितलाना टोल पहुंचेंगे राकेश टिकैत - राकेश टिकैत कितलाना टोल कार्यक्रम 7 फरवरी

भिवानी के बाढड़ा अनाज मंडी में सोमवीर सांगवान ने लोगों को 7 फरवरी के दिन कितलाना टोल पहुंचने का निमंत्रण दिया. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि कितलाना टोल पर 7 फरवरी को राकेश टिकैत पहुंचेंगे.

rakesh tikait will reach Kitalana Toll on 7 February in bhiwani
7 फरवरी को कितना टोल पर होने वाले पंचायती मेले में पहुंचेंगे राकेश टिकैत

By

Published : Feb 6, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 10:22 AM IST

भिवानी: शनिवार को भिवानी के बाढड़ा अनाज मंडी में चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सोमवीर सांगवान पहुंचे और आज भिवानी जिले के कितलाना टोल पर होने वाले पंचायत मेले का निमंत्रण दिया. खाप प्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की अपील की.

उन्होंने कहा कि 7 फरवरी को प्रदेश के तमाम खापों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि तीनों कृषि काले कानून सरकार को वापस लेने होंगे. किसानों की ताकत के सामने सरकार टिक नहीं पाएगी.

ये भी पढ़ें:अगली बातचीत में बिल वापस नहीं हुए तो 26 जनवरी को राजपथ पर करेंगे परेड: राकेश टिकैत

सोमवीर सांगवान ने बताया कि 7 फरवरी को भिवानी जिले के कितलाना टोल पर किसान नेता राकेश टिकैत पंचायत मेले में पहुंचेंगे और इसके अलावा प्रदेश के तमाम खापों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि किसानों की ताकत को देखकर तीनों कृषि कानून सरकार को वापस लेने होंगे. जब उनसे 6 फरवरी के चक्का जाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा के आह्वान पर अलग-अलग जिम्मेदारियां लोगों की लगाई गई है. वो अपनी जिम्मेदारियों पर काम कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 7, 2021, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details