भिवानी: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर (Deepender hooda on Delhi cm Arvind kejriwal) हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कह रहे हैं कि पंजाब में पानी कम है. इस पर दीपेन्द्र ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पंजाब के पास सरप्लस पानी है तो केजरीवाल कौन हैं पंजाब में पानी कम कहने वाले. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि एसवाईएल का मुद्दा सुलझाने के लिए उनके पास फार्मूला है. वो फॉर्मूला पीएम मोदी को बताएंगे.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि (Rajyasabha member Deepender hooda on SYL) अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी की बजाय फॉर्मूला हरियाणा की जनता व एससी को बताएं. दीपेंद्र हुड्डा ने चेतावनी दी है कि हरियाणा के लोगों ने अगर दिल्ली का पानी रोक दिया तो फिर क्या होगा? ये केजरीवात को सोचना चाहिये. हुड्डा ने केजरीवाल के मेक इंडिया नंबर वन अभियान को बीजेपी के मेक इन इंडिया से भी झूठा बताया. कुलदीप बिशनोई के कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में जाने पर भी दीपेंद्र हुड्डा (Deepender hooda on kuldeep bishnoi) ने बयान दिया.