भिवानी: लॉकडाउन के चलते लोहारू के साथ लगती राजस्थान की सीमा सील कर दी गई है. विदेश से लौटे तीन लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लोहारू से लगती राजस्थान की सीमा को सील कर दिया गया है.
राजस्थान में लॉक डाउन के चलते जहां चुरू और झुंझुनूं जिले की सीमा पर राजस्थान पुलिस की नाकाबंदी है, वहीं हरियाणाा पुलिस द्वारा भी अतिरिक्त नाके स्थापित करने की कार्रवाई की जा रही है. लोहारू में थाईलैंड से लौटा एक और इटली से लौटे दो व्यक्ति इस वक्त स्वास्थ्य विभाग की निरंतर निगरानी में हैं और इन तीनों में ही अभी कोरोना के कोई लक्ष्ण नजर नहीं आए हैं.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के कई भागों में सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों में ही रहें और बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकले. स्वास्थ्य विभाग अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि आज नगर पालिका के सहयोग से नगर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है.