हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: नीट परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें - भिवानी स्पेशल ट्रेन नंबर नीट परीक्षा

नीट के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है, ताकि परीक्षार्थी कोरोना काल में बिना परेशानी और सुरक्षा के परीक्षा केंद्र पहुंच सकें.

railways run special trains for neet candidates in bhiwani
नीट परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

By

Published : Sep 12, 2020, 2:31 PM IST

भिवानी: रेलवे विभाग की ओर से नीट परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. इन परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य नागरिक भी यात्रा कर सकते हैं.

विभाग की ओर मिली जानकारी के मुताबिक इन रेल सेवाओं में गाड़ी संख्या 04703 भिवानी-बठिंडा-भिवानी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 13 सितंबर को भिवानी से सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर हांसी, हिसार, मंडी आदमपुर, सिरसा, कालांवाली, रामां होते हुए सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बठिंडा पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या 04704 वापस 13 सितंबर को बठिंडा से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर इसी मार्ग से रात 11 बजकर 40 मिनट पर भिवानी पहुंचेगी.

वहीं श्रीगंगानगर-बठिंडा श्रीगंगानगर गाड़ी संख्या 04705 परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 13 सितंबर को श्रीगंगानगर से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर अबोहर, मलोट होते हुए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर बठिंडा पहुंचेगी और गाड़ी संख्या 04706 वापस 13 सितंबर को बठिंडा से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर इसी मार्ग से रात 11 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

ये भी पढ़िए:कृषि अध्यादेशों पर गठित कमेटी किसानों से मांगेगी सुझाव, 3 राउंड में होगी बैठक

जानकारी के मुताबिक ये रेल सेवा पूरी तरह आरक्षित होगी और इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थी और यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details