भिवानी: शहर में महम रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर अब यात्रियों को वाहन क्रॉसिंग का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही 30 करोड़ की लागत से महम रोड रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा. ये कहना है पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर के एक्सईएन कृष्ण कुमार का.
भिवानी शहर को जल्द मिलेगी एक बड़ी सौगात, 30 करोड़ की लागत से बनेगा अंडरपास
भिवानी शहर को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. भिवानी-महम रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर लंबे समय से चली आ रही अंडर पास की मांग अब पूरी की जाएगी. जल्द ही रेलवे क्रॉसिंग पर 30 करोड़ की लागत अंडरपास बनाया जाएगा.
रेलवे क्रॉसिंग, भिवानी
कृष्ण कुमार ने बताया कि भिवानी से महम जाने के लिए वाहनों को रेलवे क्रॉसिंग पर रेल का इंतजार करना पड़ता था, जिससे यहां भारी जाम लग जाता था. लेकिन अब इसका जल्द ही टेंडर कर दिया जाएगा और जल्द ही रेलवे पुल के बनने का कार्य शुरू हो जाएगा और ये भिवानी शहर के लिए एक बड़ी सौगात होगी.