हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Railway News: भिवानी के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सप्ताह में दो दिन चलेगी ये ट्रेन - haryana news in hindi

रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस को सप्ताह में दो बार चलाने का (Howrah-Barmer-Howrah Express) फैसला लिया है. साथ ही रेलवे ने सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर 224 व्यक्तियों पर कार्रवाई की.

Railway News
Railway News

By

Published : Jan 19, 2022, 3:45 PM IST

भिवानी: रेलवे विभाग यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए हमेशा तैयार रहता है. जिसके चलते बुधवार यात्रियों के लिए को रेलवे द्वारा दो कार्य किए गए. जिसमें पहला कार्य हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस (Howrah-Barmer-Howrah Express) को सप्ताह मे दो बार चलाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा बुधवार को रेलवे ने सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे नियमों का उल्लंघन करने वाले 224 व्यक्तियों पर जुर्माना (Railways imposed fine) लगाकर 1 लाख 9 हजार 50 रूपये वसूले हैं.

सप्ताह में दो बार चलेगी हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस (Howrah-Barmer-Howrah Express) 25 जनवरी से साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक संचालित होगी. यह रेल सेवा हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संचालित की जायेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 29 जनवरी से साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक संचालित होगी. यह रेल सेवा बाड़मेर से प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को संचालित की जायेगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की, जिम और शराब ठेकों को मिली छूट

इसके साथ ही अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी संख्या 09705 जयपुर-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा 20 जनवरी से चौमू सामोद स्टेशन पर 13.55 बजे आगमन एवं 13.57 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09706 सादुलपुर-जयपुर स्पेशल दिनांक 20 जनवरी से चौमू सामोद स्टेशन पर 10.41 बजे आगमन एवं 10.43 बजे प्रस्थान करेगी.

रेलवे ने चलाया सघन टिकट चैकिंग अभियान

वहीं बुधवार को रेलवे विभाग ने सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया तथा रेलवे नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 224 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 9 हजार 50 रूपये का जुर्माना (Railways imposed fine) वसूला. अनिल रैना ने बताया कि बीकानेर मंडल पर सूरतगढ़ को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 11 स्टाफ के साथ सूरतगढ़ स्टेशन व ट्रेनों तथा बीकानेर-सूरतगढ़-हनुमानगढ-श्रीगंगानगर खण्डों में सघन टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा करने के मामलों में 220 व्यक्तियों पर कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें-भिवानी: गंदगी फैलाने और बिना टिकट वाले यात्रियों पर सख्त हुआ रेलवे, वसूला लाखों का जुर्माना

इस दौरान 1 लाख 8 हजार 650 रूपये तथा गंदगी फैलाने के चार मामलों से 400 रूपये सहित 224 मामलों से कुल 1 लाख 9 हजार 50 रूपये का जुर्माना वसूला. रैना ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा ऐसे अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहते है. इसी के साथ अनिल रैना ने नागरिकों से बिना टिकट ट्रेनों में सफर नही करने और ट्रेन या स्टेशन परिसर में गंदगी ना फैलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग का प्रयास है कि प्रत्येक यात्री को अधिक से अधिक सुविधा दी जाए, जिसके लिए यात्रियों का सहयोग भी जरूरी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details