भिवानी: रेलवे विभाग यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए हमेशा तैयार रहता है. जिसके चलते बुधवार यात्रियों के लिए को रेलवे द्वारा दो कार्य किए गए. जिसमें पहला कार्य हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस (Howrah-Barmer-Howrah Express) को सप्ताह मे दो बार चलाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा बुधवार को रेलवे ने सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे नियमों का उल्लंघन करने वाले 224 व्यक्तियों पर जुर्माना (Railways imposed fine) लगाकर 1 लाख 9 हजार 50 रूपये वसूले हैं.
सप्ताह में दो बार चलेगी हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस (Howrah-Barmer-Howrah Express) 25 जनवरी से साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक संचालित होगी. यह रेल सेवा हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संचालित की जायेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 29 जनवरी से साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक संचालित होगी. यह रेल सेवा बाड़मेर से प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को संचालित की जायेगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की, जिम और शराब ठेकों को मिली छूट
इसके साथ ही अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी संख्या 09705 जयपुर-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा 20 जनवरी से चौमू सामोद स्टेशन पर 13.55 बजे आगमन एवं 13.57 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09706 सादुलपुर-जयपुर स्पेशल दिनांक 20 जनवरी से चौमू सामोद स्टेशन पर 10.41 बजे आगमन एवं 10.43 बजे प्रस्थान करेगी.