हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेलवे विभाग ने बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कसा शिकंजा, वसूला एक लाख 54 हजार रूपये का जुर्माना - haryana News In Hindi

रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा (Penalty On Ticketless Passenger Bhiwani) है. इसी कड़ी में उत्तर-पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले मंडलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

Fine for littering Bhiwani Railway Station
भिवानी रेलवे स्टेशन

By

Published : Feb 7, 2022, 11:47 AM IST

भिवानी: बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे विभाग ने स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया. इसके तहत बिना टिकट यात्रा करने और रेल परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर शिकंजा कसा गया. कुल 318 लोगों से एक लाख 54 हजार 800 रूपये का जुर्माना वसूला (Fine for littering Bhiwani Railway Station) गया. इस बात की जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना दी है.

अनिल रैना ने बतया कि बीकानेर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने के लिए सघन स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि टिकट निरीक्षकों के 22 स्टाफ के साथ बीकानेर मंडल के भिवानी स्टेशन, ट्रेनों एवं सिरसा-रेवाड़ी, हिसार, भिवानी में सघन टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 318 मामले पकडे. इससे अतिरिक्त किराया और पेनल्टी सहित कुल एक लाख 54 हजार 600 रूपये का जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ें-भिवानी में मिले 273 नए कोरोना मरीज, 730 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त गंदगी फैलाने के दो मामलों से 200 रूपये का जुर्माना सहित कुल 318 मामलों से कुल एक लाख 54 हजार 800 रूपये का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने, सफाई को प्रोत्साहित करने हेतु अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details