हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: गंदगी फैलाने और बिना टिकट वाले यात्रियों पर सख्त हुआ रेलवे, वसूला लाखों का जुर्माना - गंदगी करने पर पेनाल्टी भिवानी

रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा (Penalty On Ticketless Passenger Bhiwani) है. इसी कड़ी में उत्तर-पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

Bhiwani Railway Station
भिवानी रेलवे स्टेशन

By

Published : Dec 25, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 7:57 PM IST

भिवानी: ट्रेनों में गंदगी फैलाने वालों और बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे प्रशासन सख्त हो गया (Fine for littering Bhiwani Railway Station) है. रेलवे प्रशासन ने स्पेशल अभियान चलाकर 252 लोगों से एक लाख 35 हजार 475 रूपये का जुर्माना वसूला है. इस बात की जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने दी है.

अनिल रैना ने बताया कि बीकानेर मंडल पर बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध की जा रही है. इस कार्यवाही के तहत भिवानी रेलवे स्टेशन को बेस रखते हुए बीकानेर-सूरतगढ, सूरतगढ-हनुमानगढ, हनुमानगढ- श्रीगंगानगर खंडों पर सूरतगढ स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इसमें बिना टिकट के 247 मामलों से एक लाख 34 हजार 775 रूपये तथा गंदगी फैलाने व धूम्रपान के पांच मामलों से 700 रूपये सहित कुल 252 मामलों से एक लाख 35 हजार 475 रूपये का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा कि रेलवे बेटिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए लगातार एसे अभियान चलाती रहेगी.


उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के कारण फिरोजपुर-हनुमानगढ, हनुमानगढ-फिरोजपुर, भावनगर-उधमपुर, लुधियाना-भिवानी, लुधियाना-हिसार, सिरसा-लुधियाना, भिवानी-धुरी, हिसार-लुधियाना, धुरी-सिरसा रेलसेवा, जम्मूतवी-अजमेर, अजमेर- जम्मूतवी, जैसलमेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-जैसलमेर, अहमदाबाद-जम्मूतवी, जम्मूतवी-अहमदाबाद, जोधपुर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-जोधपुर, रेवाड़ी-फाजिल्का, फाजिल्का-रेवाड़ी आगामी आदेशों तक कुछ स्थानों पर रद्द रहेंगी.

ये भी पढ़ें-लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बयान, बोले- सरकार कमेटी बना कर करें विचार

अनिल रैना ने बताया कि रेलसेवाओं के आगमन व प्रस्थान में गंतव्य स्टेशनों तक अब कुछ आरक्षित कोच अनारक्षित होंग. इनमें अनारक्षित टिकट लेकर यात्री कर सकेंगे सफर. इन ट्रेनों में बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर, जोधपुर-दिल्ली सराय -जोधपुर, सीकर-दिल्ली- सीकर, उदयपुर सिटी-दिल्ली- उदयपुर सिटी, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर, जोधपुर-दिल्ली सराय-जोधपुर, बीकानेर-दिल्ली सराय- बीकानेर, जोधपुर-दिल्ली सराय- जोधपुर, दिल्ली-बठिंडा, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर में कुछ कोच अनारक्षित किए गए है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 25, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details