भिवानी:भारतीय रेलवे के निजीकरण के विरोध में और अन्य लंबित मांगों को लेकर नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने 14 सितंबर से 19 सितंबर तक विरोध सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है. मंडल युवा संयोजक कृष्ण कौशिक ने बताया कि विरोध सप्ताह के तहत वो अलग-अलग जगह जाकर आमजन को रेलवे निजीकरण होने के बाद आने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराएंगे.
इसी मुहिम के तहत नगर व्यापार मंडल और दैनिक यात्री संघ के साथ सभा की गई और अवगत कराया कि आज रेलवे में 150 से भी ऊपर रियायत है, जो कि एक गरीब आम जनता और हमारे व्यापारी, छात्रों को रेल मुहिया करा रही हैं. कल अगर रेल निजी हाथों में चली जाती है तो इसका सीधा-सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा.
'लाइट बंद कर निजीकरण के खिलाफ ब्लैक आउट करेंगे'