हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JEE-NEET और NDA परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें कब और कहां से मिलेगी

रेलवे विभाग ने जेईई, नीट और एनडीए परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों का नाम परीक्षा स्पेशल ट्रेन रखा गया है.

Railway Department run special traina for JEE-NEET and NDA Examinees
Railway Department run special traina for JEE-NEET and NDA Examinees

By

Published : Sep 5, 2020, 5:04 PM IST

भिवानी: रेलवे विभाग ने जेईई मेन्स, नीट और एनडीए परीक्षाओं के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन करने का फैसला लिया है. इन परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य नागरिक भी यात्रा कर सकते हैं.

परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

ये जानकारी देते हुए बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीणा ने बताया कि भिवानी-चंडीगढ-भिवानी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04003 पांच सितंबर को भिवानी से रात 11 बजे रवाना होकर रोहतक, जींद, नरवाना, कुरुक्षेत्र, अंबाला होते हुए सुबह करीब 6 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि वापस गाड़ी संख्या 04004 है, जो परीक्षा स्पेशल 6 सितंबर को चंडीगढ़ से रात 9 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर इसी मार्ग से सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर भिवानी पहुंचेगी.

सिरसा-चंडीगढ़ रूट की पूरी जानकारी

वहीं सिरसा-चंडीगढ-सिरसा परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04005 पांच सितंबर को सिरसा से रात 11 बजे रवाना होकर हिसार, लुधियाना होते हुए सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी. वापस गाड़ी संख्या 04006 परीक्षा स्पेशल 6 सितंबर को चंडीगढ़ से रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर इसी मार्ग से सुबह आठ बजे सिरसा पहुंचेगी.

हिसार-दिल्ली रूट की पूरी जानकारी

हिसार-दिल्ली-हिसार परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04016 तारीख 6 सितंबर को हिसार से रात 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर हांसी, भिवानी, रोहतक होते हुए सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. वापस गाड़ी संख्या 04015 परीक्षा स्पेशल 6 सितंबर को दिल्ली से सायं 6 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 10 बजे हिसार पहुंचेगी.

रेवाड़ी-दिल्ली रूट की पूरी जानकारी

वहीं रेवाड़ी-दिल्ली सराय-रेवाड़ी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04022 दिनांक 6 सितंबर को रेवाड़ी से सुबह 4 बजे रवाना होकर गुरुग्राम, दिल्ली कैंट होते हुए सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली सरांय पहुंचेगी और वापस गाड़ी संख्या 04021 परीक्षा स्पेशल 6 सितंबर को दिल्ली सराय से सायं 10 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 9 बजकर 40 मिनट बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- 'कोरोना से मरने वालों के नहीं निकाले जाते अंग, ये बात बिल्कुल असंभव'

लोहारू-जयपुर रूट

लोहारू-जयपुर-लोहारू परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस लोहारू से गाड़ी संख्या 04701 दिनांक 5 सितंबर को लोहारू से रात 11 बजकर 50 बजे रवाना होकर चिड़ावा, झुंझुनूं, सीकर, रींगस, चोमू होते हुए सुबह तीन बजकर 55 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी और वापस गाड़ी संख्या 04702 परीक्षा स्पेशल 6 सितंबर को जयपुर से सायं 8 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 12 बजकर 10 मिनट पर लोहारू पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details