हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में हुआ राहगीरी कार्यक्रम, बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा - भिवानी में पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई

राहगीरी कार्यक्रम में इस बार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया. वाहन चालकों को हेलमेट देकर यातायात के नियमों के बारे में बताया गया.

Rahgiri program organized in Bhiwani
रविवार को जिले में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By

Published : Jan 19, 2020, 4:55 PM IST

भिवानी: रविवार को जिले में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हर वर्ग के लोगों ने राहगीरी कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया.

राहगीरी कार्यक्रम में बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवाई

राहगीरी कार्यक्रम में इस बार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया. वाहन चालकों को हेलमेट देकर यातायात के नियमों के बारे में बताया गया.

रविवार को भिवानी में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

हर बार की तरह इस बार भी राहगीरी का कार्यक्रम सुबह 7 बजे शुरु हुआ. शुरुआत योग के साथ की गई और इसके बाद बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए.

लोगों को यातायत के नियमों के बारे में किया जागरूक

डीएसपी हेडक्वार्टर ने इस अवसर पर लोगों को सङक सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया. उन्होंने बताया कि इंसान की जान की कीमत उसके परिवार ही नहीं देश के लिए भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: प्रशासन की लापरवाही के चलते राहगीरी कार्यक्रम पड़ रहा फीका

जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल ने बताया कि राहगीरी मनोरंजन और यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया गया है और साथ ही पल्स पोलियो अभियान की भी शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि राहगीरी के माध्यम से आयोजित खेलों व मनोरंजन के बच्चों की पूरे सप्ताह की थकान उतर जाती है और उनमें नई उर्जा का संचार होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details