भिवानी:कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिला दिया. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का पालना नहीं कर रह हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ भिवानी पुलिस सख्त होग गई है. जो लोग पुलिस को सड़क पर बिना मास्क के दिख रहे हैं, उनसे सड़क पर मेंढक चाल चलवा रही है और उन पर जुर्माना भी लगा रही है. साथ ही नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के वाहनों के चालान भी काट रही है.
पुलिस ने अबतक कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन में 9 हजार 168 वाहनों का चालान किए गए और 454 वाहनों को जब्त करते हुए 47 लाख 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. वहीं नियम तोड़ने वाले 115 लोगों पर केस दर्ज किया गया और 149 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अबतक मास्क ना पहने वालों से 32 लाख से अधिक रुपये वसूले. इस बात की जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह ने की.
नियम तोड़ने पर सड़क पर पुलिस ने लोगों से कराई मेंढक कूंद डीएसपी ने लोगों से घर में रहने के अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण हर रोज बढ़ रहा है और लोग समय के साथ लापरवाही करते जा रहे हैं. जो गलत है. उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए लोगों को मास्क लगाकर रहना चाहिए. अगर लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो पुलिस को उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी पड़ेगी.
ये भी पढे़ं:-होटल से पहले फरीदाबाद के इस घर में रुका था गैंगस्टर विकास दुबे- सूत्र
इस महामारी में लोग घरों में रहकर अपना बचाव कर सकें. इसके लिए पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रही है, लेकिन लोग फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. साथ ही लोगों को घर में रहने की सलाह दी. देखना होगा कि लोग डीएसपी की अपील पर कितना अमल करते हैं.