भिवानी:जिले के गांव प्रेमनगर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर राजनीति तेज हो गई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान घोषित किए गए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. जिसको लेकर गांव के लोग काफी नाराज हैं.
वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2018 में इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई थी. गांव प्रेमनगर में मेडिकल कॉलेज बनने का मामला खटाई में आने के बाद इस क्षेत्र के लोगों ने मेडिकल कॉलेज के लिए अधिकृत 37 एकड़ जमीन पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है. लोग यहां पिछले करीब 9 दिन से धरने पर बैठे हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. धरने 9वें दिन आस-पास के गांवों के सरपंचों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लोगों का समर्थन किया.
इस मौके पर एसवाईएल हिमाचल कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र नाथ और बवानीखेड़ा के पूर्व चेयरमैन सुंदर अत्री ने कहा कि