भिवानी: सर्दियों के मौसम में पीने के पानी की कमी झेल रहे भिवानी शहर के लगभग चार लाख नागरिकों ने जुई कैनाल में पानी आने के बाद राहत की सांस ली हैं. पिछले तीन सप्ताह से जनस्वास्थ्य विभाग ने भिवानी शहर में पानी की सप्लाई शुरु कर दी है.
भिवानी के डाबर बूस्टिंग स्टेशन, निनाण बूस्टिंग स्टेशन व चिडिय़ाघर बूस्टिंग स्टेशन से शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पानी की सप्लाई एक दिन छोडक़र की जाती थी. जिसके चलते शहर में पानी की किल्लत बनी हुई थी.
अब भिवानी के लोगों को नहीं होगी पीने के पानी की समस्या
अब लगभग तीन सप्ताह बाद नहरों में पानी आने के से जलघरों में फिर से पानी पहुंच गया है तथा पानी की सप्लाई को पहले की तरह प्रतिदिन किए जाने का निर्णय विभाग ने लिया है. जनस्वास्थ्य विभाग के सैक्शन इंजीनियर प्रवीण सिंह ने बताया कि लंबे समय के बाद नहरों से पानी आने के बाद अब भिवानी शहर में पानी की सप्लाई प्रतिदिन की जा सकेंगी.
प्रवीण सिंह के मुताबिक लोगों की पानी की समस्या अब खत्म हो जाएगी और नहर में आया पानी 24 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान शहर के सभी प्रमुख जलघरों तक नहरी पानी टैंकरों के माध्यम से स्टोर किया जाएगा, ताकि जिसकी सप्लाई लंबे समय तक की जा सकें. प्रतिदिन पानी सप्लाई करने से भिवानी निवासियों को भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा.
ये भी पढ़े:आपराधिक मामलों में सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने में विफल अधिकारियों पर करें कार्रवाई- HC
भिवानी जिलें में विभिन्न नहरों के आखिरी टेल होने के चलते यहां अक्सर सिंचाई व पीने के पानी की कमी बनी रहती थी. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. ऐसे में जनस्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी जगहों में जहां पानी की पूर्ति नही हो पाती थी वहां पीने का पानी उपब्लध करवाने का कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा जल विभाग द्वारा जल बचाओ अभियान भी चलता रहा.