भिवानी: खिलाड़ियों को तराशने वाले शारीरिक शिक्षकों का भविष्य ही अंधकारमय हो गया है. सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन दिये जाने के बाद भी कोई राहत नहीं मिल रही है. जिसके चलते शारीरिक शिक्षकों में सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को लघु सचिवालय के बाहर शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी.
हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के धरने को सम्बोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि वे जल्द ही सभी कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर बैठक करेंगे और आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद सीएम सिटी करनाल में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा. सरकार द्वारा बार-बार दिये जा रहे आश्वासनों से अब वे पूरी तरह से खफा हैं.