भिवानी:बर्खास्त हरियाणा शारीरिक शिक्षक अब 9 अगस्त को जेलभरो आंदोलन में बढ़चढ़कर भाग लेंगे. ये निर्णय लघु सचिवालय के बाहर धरनारत आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने लिया.
इस दौरान सभी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. धरने की अगुवाई प्रमुख रूप से बहुजन समाज पार्टी जिला कार्यकारिणी ने निभाई. उन्होंने कहा कि सरकार सभी विभागों का निजीकरण करने पर तूली हुई है. उन्होंने सभी वर्गों के साथ विश्वासघात किया है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद को मिली एक और ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन, सीएम ने किया उद्घाटन
दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि आए दिन नए-नए फरमान जारी करके वो कर्मचारियों का शोषण कर रही है. इसकी एवज में उन्होंने शारीरिक शिक्षकों का दोबारा से टेस्ट रखवा दिया है. कोई भी शिक्षक दोबारा से टेस्ट नहीं देगा. इसके लिए उन्होंने सरकार को शपथ पत्र भी दे दिया है.
बीएसपी नेता अमित वाल्मीकि ने कहा कि अपनी नौकरी बहाली की मांग को लेकर लगातार शारीरिक शिक्षक आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है. अब सभी जनसंगठनों, बोर्डों, निगमों के कर्मचारी उनकी इस लड़ाई में एकजुट हैं. 9 अगस्त के जेलभरो आंदोलन में कर्मचारी अपनी एकजुटता दिखाते हुए जोरदार तरीके से अपनी आवाज को उठाएंगे.