भिवानी:सरकार द्वारा शारीरिक शिक्षकों को खेल स्कूल सहायक के पद पर कार्य ग्रहण करवाने की प्रक्रिया कछुआ चाल की भांति चल रही है. जिसके चलते सभी शारीरिक शिक्षकों में सरकार के खिलाफ रोष है.
स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर धरनारत शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार आए दिन बड़े बड़े वादे करती हैं, लेकिन उनका पूरा नहीं करती है.
उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें शिक्षा विभाग में खेल स्कूल सहायक के पद पर नियुक्त नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा. सरकार द्वारा सारी प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली हैं. बावजूद इसके उन्हें आज तक विभाग में समायोजित नहीं किया गया है.
ये भी पढे़ं-हिसार के किसान ने उगाया तरबूज जैसा नींबू, विश्व रिकॉर्ड के लिए किया आवेदन
उन्होंने कहा कि अब वो सभी कर्मचारी संगठनों और अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे और अपने आंदोलन को तेज करेंगे. गौरतलब है कि बीते 7-8 महीनों से शारीरिक शिक्षक नौकरी बहाली की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं.