भिवानीःअपनी बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल के निवास स्थान का घेराव किया. इस अवसर पर पीटीआई अध्यापक और अन्य संगठन के पदाधिकारियों ने हरियाणा सरकार व कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पीटीआई शिक्षकों ने इस दौरान जमकर बवाल काटा. इस दौरान आवास पर कृषि मंत्री न होने के कारण पीटीआई अध्यापकों व संगठनों ने कृषि मंत्री के पीए के साथ टकराव बनाए रखा और ज्ञापन कृषि मंत्री को देने के लिए अड़े रहे.
नौकरी बहाली की मांग को लेकर PTI शिक्षकों ने कृषि मंत्री के निवास का किया घेराव उसके बाद कृषि मंत्री ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉलिंग के तहत पीटीआई अध्यापकों का ज्ञापन लिया और उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को हरियाणा सरकार के समक्ष रखेंगे और उनसे जो बनेगा वो उनके हित में काम करेंगे.
प्रदर्शनकारियों ने शहर भर में विरोध प्रदर्शन करने के बाद कृषि मंत्री के आवास का घेराव कर रहे कर्मचारी नेताओं व पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि जब तक उनकी आवाज नहीं सुनी जाएगी, तब तक उनके धरने प्रदर्शन आंदोलन व घेराव जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समय रहते हुए उनकी मांग को पूरा करे.
ये भी पढ़ेंःहिसार में मजदूरों ने प्रदर्शन कर CM के नाम सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है मुख्य मांगे
माननीय कोर्ट में उनका पक्ष मजबूती के साथ रखें नहीं तो आने वाले समय में उनका आंदोलन और तेज होगा. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री न होने के कारण उनके पीए को ज्ञापन दिया है और इस ज्ञापन को कृषि मंत्री ने वीडियो कॉल के तहत लिया है और उनको आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष उठाएंगे.