हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने किया कृषि मंत्री जेपी दलाल के निवास का घेराव

शनिवार को बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने बहाली की मांग को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल के घर का घेराव किया. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी तब तक वो ऐसे ही प्रदर्शन जारी रखेंगे.

PTI teachers protest in bhiwani
PTI teachers protest in bhiwani

By

Published : Jul 4, 2020, 5:35 PM IST

भिवानी:बहाली की मांग को लेकर हरियाणा शारीरिक शिक्षक स्थानीय लघु सचिवालय से सेक्टर-13 तक जुलूस निकालते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल के निवास स्थान पर पहुंचे. वहां पर सभी कर्मचारियों ने उनके निवास स्थान का घेराव कर उनकी अनुपस्थिति में उनके पीए को अपनी बहाली का मांग पत्र सौंपा.

आंदोलनकारियों का नेतृत्व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि साल 2010 में लगे 1983 शारीरिक शिक्षकों को सरकार ने घर का रास्ता दिखा दिया है. जिसको लेकर कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ रोष है.

ये भी पढ़ें-भिवानी: नौकरी बहाली की मांग को लेकर अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे PTI टीचर

उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबको रोजगार देने के नारे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन आज उसी सरकार ने 10 वर्ष से अपनी सेवाएं दे रहे शारीरिक शिक्षकों को बेघर कर दिया है. जिसके चलते उनको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनको वापस सेवा में नहीं लेती वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन हर जिले में चला हुआ है. जिस भी गृह जिले में सरकार का कोई भी नुमाईंदा जाएगा तो वहां उसका विरोध किया जाएगा. कर्मचारियों ने ये निर्णय धरने पर उपस्थित सभी जनसंगठनों से विचार विमर्श करके लिया. फो

ABOUT THE AUTHOR

...view details