हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार बहाली नहीं कर सकती तो मरवा दे गोली: पीटीआई टीचर - भिवानी पीटीआई प्रदर्शन

भिवानी में पीटीआई अध्यापकों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का जमकर विरोध किया. इस दौरान पीटीआई अध्यापकों ने उनसे मांग की कि अगर सरकार उनकी बहाली नहीं कर सकती. तो उन्हें गोली मरवा दे.

pti teachers protest against jp dalal in bhiwani
सरकार बहाली नहीं कर सकती तो मरवा दे गोली: पीटीआई

By

Published : Oct 25, 2020, 1:45 PM IST

भिवानी:अपनी बहाली की मांग को लेकर काफी दिनों से धरने पर बैठे पीटीआई अध्यापकों का धैर्य रविवार को उस समय जवाब दे गया. जब कृषि मंत्री जेपी दलाल जनसमस्याएं सुनने भिवानी पहुंचे. इस दौरान पीटीआई अध्यापकों ने कृषि मंत्री से दो टूक कहा कि अगर वो उनकी बहाली नहीं कर सकते तो उन्हें गोली मरवा दो.

दरअसल जब कृषि मंत्री जनसमस्याएं सुनने भिवानी में पहुंचे. इस दौरान बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने उन्हें घेर कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. अगर हमारी नौकरी नहीं रहेगी तो हम उनका पालन पोषण नहीं कर सकते. इसलिए वो उन्हें गोली मरवाने का आदेश दे दें.

सरकार बहाली नहीं कर सकती तो मरवा दे गोली: पीटीआई

बर्खास्त पीटीआई मदनलाल ने कहा कि उन्हे बार-बार झूठे आश्वासन देकर बरगलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पिछले दिनों सीएम के साथ मीटिंग थी, जहां उन्हे आश्वासन दिया गया था कि उन्हें शिक्षा विभाग में एडजेस्ट किया जाएगा. जिस आश्वासन पर अभी तक कोई काम नहीं किया गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उनके साथ घिनौना खेल खेल रही है. उन्होंने कहा कि वे इस सरकार का पुरजोर विरोध करते है।. नौकरी से हटाए जाने के बाद उनके घर में खाने के लाले पड़े हुए है, उनके बच्चों का पालन-पोषण कैसे होगा. इसलिए सरकार अगर उनकी नौकरी की बहाली नहीं कर सकती. तो उन्हें गोली मरवा दे.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details