भिवानी: हरियाणा शारीरिक शिक्षकों को धरने पर बैठे हुए 221 दिन हो चुके हैं, मगर सरकार शारीरिक शिक्षकों को बार-बार बरगलाकर केवल समय बर्बाद कर रही है और आम जनता में प्रचार कर रही है कि उन्होंने पीटीआई को विभाग में समायोजित कर दिया है. जबकि हरियाणा के सभी जिलों में पीटीआई धरनारत हैं.
ये बात स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर चल रहे शारीरिक शिक्षकों के धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य विनोद सांगा ने कही. इस दौरान सभी शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
उन्होंने कहा कि सरकार के साथ बैठकें होती रही हैं और नुमाईंदे कहते हैं कि हम पीटीआई का चुल्हा नहीं बुझने देंगे. आज सभी शारीरिक शिक्षकों का चुल्हे बुझ चुका है और शारीरिक शिक्षक एक-एक पैसे के मोहताज हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: रोहतक की अदालत ने महम कांड पर फैसला रखा सुरक्षित
राज्य कार्यकारिणी के सदस्य विनोद सांगा व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार को अपने वायदे को नहीं भुलना चाहिए. जल्द से जल्द शिक्षा विभाग में खेल स्कूल सहायक के पद पर नियुक्ति करनी चाहिए. नहीं तो पूरे हरियाणा के अंदर एक बार फिर से आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे. सरकार पीटीआई के धर्य की परीक्षा ले रही है. यदि सरकार ने पीटीआई को जल्द ही नियुक्ति नहीं दी, तो इसके गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे.