हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लिखित आश्वासन के बाद भी सरकार नहीं ले रही शारीरिक शिक्षकों की सुध, 220 दिन से दे रहे धरना - भिवानी पीटीआई प्रदर्शन

भिवानी में पिछले 220 दिनों से धरने पर बैठे पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी नौकरी वापस नहीं देती. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

PTI teachers protest against government in bhiwani
लिखित आश्वासन के बाद भी सरकार नहीं ले रही है शारीरिक शिक्षकों की सुध

By

Published : Jan 21, 2021, 10:52 PM IST

भिवानी:बीजेपी सरकार सभी वर्गों के साथ कुठाराघात कर रही है. शारीरिक शिक्षकों को धरने पर बैठे 220 दिन हो चुके हैं, लेकिन आज तक उनको बहाल नहीं किया गया है. ये बात वीरवार को धरने की अध्यक्षता करते हुए पीटीआई मदन लाल सरोह ने कही. इस दौरान सभी शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा, नीतू रानी ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद भी शारीरिक शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग में समायोजित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ वार्ता बैठक भी हो चुकी है. उनके पास लिखित में भी स्कूल में समायोजित करने का पत्र आया हुआ है. इसके बावजूद भी उन्हें नहीं लगाया जा रहा. उनके आश्रित भी परेशान हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में विवेक बंसल और कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि बच्चों का भविष्य में अंधकारमय हो चला है. घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगी है. उनका आंदोलन बहाली तक चलता रहेगा. अगर सरकार ने जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया. तो वे आगामी रूपरेखा तैयार कर बड़े आंदोलन की घोषणा भी कर सकते हैं. जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details