भिवानी:बीजेपी सरकार सभी वर्गों के साथ कुठाराघात कर रही है. शारीरिक शिक्षकों को धरने पर बैठे 220 दिन हो चुके हैं, लेकिन आज तक उनको बहाल नहीं किया गया है. ये बात वीरवार को धरने की अध्यक्षता करते हुए पीटीआई मदन लाल सरोह ने कही. इस दौरान सभी शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा, नीतू रानी ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद भी शारीरिक शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग में समायोजित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ वार्ता बैठक भी हो चुकी है. उनके पास लिखित में भी स्कूल में समायोजित करने का पत्र आया हुआ है. इसके बावजूद भी उन्हें नहीं लगाया जा रहा. उनके आश्रित भी परेशान हो चुके हैं.