भिवानी : हरियाणा शारीरिक शिक्षकों ने बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भिवानी में रोष प्रकट किया. इस दौरान शिक्षकों ने लघु सचिवालय के बाहर भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. पीटीआई अध्यापक वीरभान मुआल ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया.
कांग्रेस के पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी भी हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब, कमेरा वर्ग, बेरोजगार युवा, कर्मचारी के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए थे और कांग्रेस के शासनकाल में प्रत्येक वर्ग के लोग खुश थे.
रामकिशन फौजी ने कहा कि कांग्रेस के समय में जब किसी का भी धरना प्रदर्शन होता था तो उनकी मांगों को बातचीत के माध्यम से पूरा किया जाता था, लेकिन बीजेपी सरकार ने आज तक वर्ष 2010 में लगे पीटीआई अध्यापकों की बहाली तक नहीं की है उलटा उनकी दोबारा से परीक्षा तक आयोजित करवाई गई. दोबारा परीक्षा का तो कोई मतलब ही नहीं बनता है.
ये भी पढ़े :एलएसी पर हालात तनावपूर्ण, हम हर चुनौती के लिए तैयार : सेना प्रमुख
वहीं हरियाणा शारीरिक शिक्षकों ने बीजेपी पर उनके साथ विश्वासघात करने के आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने कई बार सरकार के नुमाईंदों को अपनी बहाली के लिए गुहार लगाई, लेकिन आज तक सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला.