हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीटीआई शिक्षकों को जगी नौकरी की आस, मांगे गए विवरण की तिथि हुई समाप्त

बहाली की मांग कर रहे शारीरिक शिक्षकों को अब नौकरी की आस जगी है. वे पिछले काफी दिनों से सरकार के फैसले के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

PTI protest in bhiwani
PTI protest in bhiwani

By

Published : Feb 7, 2021, 4:32 PM IST

भिवानी:अपनी बहाली की मांग कर रहे शारीरिक शिक्षकों को अब नौकरी की आस जगी है. बता दें कि सरकार द्वारा पोर्टल पर मांगे गए विवरण की तिथि अब समाप्त हो चुकी है. वे पिछले काफी दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के फैसले के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रोष जता रहे हैं. शारीरिक शिक्षकों ने आज भी धरना प्रदर्शन किया. आज के धरने की अध्यक्षता हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने की जबकि मंच का संचालन बिजेंद्र सिंह चौहान ने किया.

जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा मांगी गई सभी जानकारियों को उन्होंने पूरा किया है. अब सरकार भी उनकी बहाली जल्द से जल्द करे ताकि वे अपने आश्रितों व बच्चों के भविष्य को सुधार सके. आंदोलनरत बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों के सामने अब अनेक प्रकार की समस्याएं भी आने लगी हैं. सबसे ज्यादा चिंता का रोजगार छीन जाने की है. इस दौरान उन्होंने सरकार व आला अधिकारियों को भी अपनी बहाली की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ेंःरोहतक में सामाजिक कार्यक्रम में ब्लास्ट के बाद लगी आग, बीजेपी नेता समेत कई झुलसे

पूर्व राज्य प्रधान राजेश ढाण्डा, महासचिव विनोद पिंकू, संदीप सांगवान, राजेश लाम्बा ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार अब उनके धैर्य की परीक्षा ले रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले पोर्टल पर जो जानकारी मांगी थी उसकी तिथि 1 फरवरी निर्धारित की थी इसके बाद इसके बाद पोर्टल पर तिथि बढ़ाकर 6 फरवरी किया. उन्होंने कहा कि अब सरकार पीटीआई को बहाल कर उन्हें खेल स्कूल सहायक के पद नियुक्ति प्रदान करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details