हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार से समर्थन वापस लेने वाले वादे को लेकर PTI टीचर करेंगे विधायक के निवास का घेराव

2 सितंबर को पीटीआई टीचरों ने विधायक सोमबीर सांगवान के निवास स्थान के घेराव का फैसला लिया है. विधायक सोमबीर सांगवान ने वादा किया था कि यदि सरकार ने उनकी नौकरी बहाली नहीं करी तो वे अपना समर्थन सरकार से वापस ले लेंगे.

PTI teacher will surround the MLA sombir sangwan residence
PTI teacher will surround the MLA sombir sangwan residence

By

Published : Aug 31, 2020, 5:10 PM IST

भिवानी: पूरे हरियाणा में पीटीआई टीचरों का प्रदर्शन करीब तीन महीने से जारी है. बर्खास्त पीटीआई टीचर अपनी नौकरी बहाली की मांग को लेकर लगातार अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया है. भिवानी के स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर चल रहे पीटीआई अध्यापकों के 78वें दिन के क्रमिक अनशन की अध्यक्षता मीनू रानी ने की.

सोमवार के धरने को सम्बोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी संघर्ष समिति के सदस्य विनोद सांगा ने बताया कि 18 जुलाई को जींद रैली में दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा था कि यदि 25 जुलाई तक पीटीआई अध्यापकों की बहाली नहीं हुई तो मैं हरियाणा की बीजेपी और जेजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लूंगा.

लेकिन आज तक उक्त विधायक ने सरकार से समर्थन वापस नहीं लिया और न ही पीटीआई शिक्षकों को बहाल करवा पाए. जिसको लेकर पीटीआई अध्यापकों ने विधायक सोमबीर सांगवान के प्रति रोष व्याप्त है और इसी विरोध स्वरूप 2 सितम्बर को दादरी में विधायक सोमबीर सांगवान के निवास पर दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, रोहतक और झज्जर के सभी पीटीआई अध्यापक दादरी के धरना स्थल पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में विधायक के निवास स्थान पर पहुंचकर रोष प्रकट करेंगे.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में दो कोरोना मरीजों की मौत, 92 नए केस भी आए सामने

इस दौरान टीचर मांग करेंगें कि या तो सरकार से 1983 पीटीआई अध्यापकों की बहाली करवां या फिर सरकार से अपना समर्थन वापस लेकर पीटीआई अध्यापकों के संघर्ष में साथ दे. पीटीआई अध्यापकों के धरने को सम्बोधित करते हुए हरियाणा प्राईमरी टीचर एसोसिएशन के राज्य संगठन सचिव जगबीर कासनिया ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता को छोडक़र 1983 पीटीआई अध्यापकों को बहाल करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details