भिवानी: जिले में स्थानीय लघु सचिवालय के पीटीआई टीचरों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त के माध्यम से महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा को खून से पत्र लिखकर स्कूल एवं खेल विशेष सहायक के पद पर नियुक्त करने की गुहार लगाई.
प्रदर्शनकारियों की अध्यक्षता हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 1983 पीटीआई अध्यापकों में से दिवंगत 39 पीटीआई अध्यापकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री द्वारा 6 अक्तूबर को पूरी पेंशन व सहायता राशि देने का आश्वासन दिया था उन्हें आज तक कोई भी न तो सहायता राशि मिली है और न ही पूरी पेंशन मिली है.
उन्होंने कहा कि सरकार झूठ व लूट की नीति पर चली हुई है. अंबेडकर राइटस मंच के अध्यक्ष सुनील गोलपुरिया, पूर्व प्रधान राजेश ढाण्डा, हेमसा के संगठन सचिव राजेश लाम्बा, राजेंद्र शिक्षा बोर्ड, जरनैल पीटीआई, विनोद पिंकू ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा सरकार नौकरी का आश्वासन देकर भुल गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: किसान 26 जनवरी को करेंगे मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का विरोध
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शारीरिक शिक्षकों को नियुक्ति बहाली का आश्वासन दिये भी तीन माह से ज्यादा का समय बीत चुका है. ऐसा लगता है कि सरकार अश्वासन देकर सो गई है. शिक्षा विभाग में स्कूल एवं खेल विशेष सहायक के पद के लिए जिला तो आवंटन हो चुका है, लेकिन सरकार स्कूलों में नियुक्ति देना भुल गई है.