भिवानी: बुधवार को अपने पूरे परिवार के साथ लघु सचिवालय के बाहर पीटीआई टीचर्स ने प्रदर्शन किया. ये टीचर लगातार सरकार से नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं. धरने के दौरान इन टीचर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
धरने पर बैठे पीटीआई टीचर का कहना है कि इसके लिए सभी जनसंगठन लामबद्ध होकर बड़ा आंदोलन करेंगे. वे हर गांव में जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेंगे. जिससे कि सरकार की दोगली नीति लोगों के सामने आ सके. उन्होंने कहा कि उनका ये आंदोलन हर जिले में चला हुआ है. प्रतिदिन एक परिवार के लोग क्रमिक अनशन पर बैठते हैं.
पीटीआई टीचर की बहाली पर हरियाणा सरकार उनका दोबारा से टेस्ट रखवा रही है. इस पर पीटीआई टीचर का कहना है कि जब वे लगे थे, तो उन्होंने अपनी सभी प्रक्रिया पूरी की थी. अब दोबारा टेस्ट रखने का क्या मतलब है? सरकार उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है. उन्होंने कहा कि अधिकतर पीटीआई तो कई बीमारियों से ग्रसित हैं और कइयों को कोरोना हो रखा है. ऐसे में वो टेस्ट नहीं दे सकते.