भिवानी: जिले में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का धरना जारी है. ये पीटीआई टीचर अपनी नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं. इस बीच जींद में अपनी बहाली की मांग कर रहे शारीरिक शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीटीआई अध्यापकों और इनेलो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसकी घोर निंदा की .
बता दें कि यहां लघु सचिवालय के बाहर धरनारत पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया. धरने की अध्यक्षता जिला मुकेश पीटीआई ने की. इस दौरान जरनैल पीटीआई टीचर ने कहा कि उनका धरना लगातार जारी है, लेकिन सरकार उनकी बहाली की मांग को लगातार दबा रही है. ये सरकार एक तानाशाही सरकार है.
भिवानी में बर्खास्त PTI टीचरों का धरना जारी, देखें वीडियो जिसमें कर्मचारी, मजदूर, और युवा वर्ग अपना हक पाने के लिए सड़कों पर हैं. इनेलो नेताओं ने कहा कि उनकी सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया था, लेकिन सरकार ने सभी से रोजगार छीनने का काम किया है. आज सरकार सभी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है, जिससे हमारे युवा बेरोजगार हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने लॉन्च किया ऑनलाइन एडमिशन प्लेटफॉर्म, घर बैठे मिलेगा दाखिला
उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में 1983 पीटीआई अपने सेवाएं दे रहे थे, लेकिन सरकार ने इनको बाहर का रास्ता दिखाकर अपने मंसूबों को साफ दिखा दिया है. निहत्थे कर्मचारियों पर लाठियां भांजना व उन्हें जेल में डालना सब तानाशाह की निशानी है. अब कर्मचारी उनके इस तानाशाह पूर्ण रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे और आने वाले दिनों में सभी जनसंगठनों के साथ मिलकर अपने हकों की लड़ाई लड़ेगा.