भिवानी: पूरे हरियाणा में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का हंगामा जारी है. ये टीचर अपनी नौकरी बहाली की मांग को लेकर पिछले दो महीने से धरने पर बैठे हैं. इसके बाद भी सरकार ने इनकी कोई सुध नहीं ली है. वहीं भिवानी में प्रदर्शन कर रहे पीटीआई टीचरों ने दोबारा टेस्ट देने से मना कर दिया है.
बता दें कि, बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों का दोबारा से टेस्ट लिये जाने का सभी शिक्षकों ने विरोध जताया है. उन्होंने यहां लघु सचिवालय के बाहर दिए जा रहे धरने पर जोरदार नारेबाजी करते हुए टेस्ट न देने का फैसला लिया है. इसका नेतृत्व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा कर रहे थे.
सभी शारीरिक शिक्षकों ने टेस्ट न देने के लिए अपने-अपने जिलों में सरकार को हल्फनामा भी दिया है. उन्होंने कहा कि साल 2010 में सभी 1983 शारीरिक शिक्षक टेस्ट देकर ही लगे थे. उनमें से कुछ शिक्षकों की तो मृत्यु भी हो चुकी है. ऐसे में उनके आश्रितों पर क्या बीत रही है ये वो ही जानते हैं.